DRDO ने बनाया Indian Army के लिए नया हथियार, जानिए खासियत | वनइंडिया हिंदी

2019-09-12 959

Defense Research and Development Organization (DRDO) successfully test-fired indigenously built 'man portable anti-tank guided missile' in Kurnool, Andhra Pradesh on Wednesday. The Ministry of Defense stated that this is the third series of successful trials of MPATGM. The army will use it. At the same time, Defense Minister Rajnath Singh congratulated the DRDO on the successful test of the missile.


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि डीआरडीओ ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में स्वदेश निर्मित ‘मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल' का बुधवार को सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि MPATGM के सफल परीक्षण की यह तीसरी श्रृंखला है। इसका इस्तेमाल सेना करेगी। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई दी।

#IndainArmy #DRDO #IndianAirForce